संतसार पब्लिक स्कूल में खेल दिवस के मौके पर खेल प्रतियोगिता व रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल में खो-खो प्रतियोगिता कक्षा चार से कक्षा ग्यारह तक के बच्चों को कराई गई। जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छोटी कक्षाओं के बच्चों ने फुटबॉल खेल कर आनन्द उठाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्राची शर्मा ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 में फिट इंडिया को प्रारम्भ किया। क्योंकि खेलेगा इंडिया तभी बढ़ेगा इंडिया। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जन्मदिवस पर हमारे देश में खेल दिवस को 2012 में प्रथम बार मनाया गया। छात्राओं ने छात्रों के हाथों में राखी बांधकर तिलक व मिठाई खिलाई। छात्रों ने अपनी बहिनों को उपहार भेंट किए। खेलने से हम शारीरिक रूप और मानसिक रूप से मजबूत होते हैl इस अवसर पर विद्यालय के कोच मेघराज सिंह, तालिब, गीता मित्तल, पारस वार्ष्णेय, रोशन लाल, उमर इकबाल , प्रियंका ठाकुर ,नेहा सिंह, हरिओम शर्मा, सपना अग्रवाल,नेहा मिश्रा, चितवन रॉय, ललित रॉय, गुंजन पवार,कीर्ति वार्ष्णेय, अल्पी अग्रवाल,निर्मल शर्मा साजिया आदि अध्यापक गण मौजूद रहेl