जिला समाज कल्याण अधिकारी के तौर पर संध्या रानी ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। वह जुलाई 2019 से एडीडीओ (एसके) के पदीय दायित्यों का निर्वहन कर रही हैं। निवर्तमान समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी के जनपद रामपुर के लिए स्थानांतरित होने के बाद उच्च आदेशों के क्रम में अलीगढ़ में जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद का कार्यभार संभाला। उन्होंने बताया है कि वह समाज कल्याण अधिकारी के रूप में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्रों तक पहुंचाएंगी।