समाज के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्कार भारती के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने एवं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी ।
दरअसल अलीगढ़ में संस्कार भारती के बैनर तले समाज के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के साथ साथा छोटे-छोटे बच्चों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैल रही कुरीतियों से बचने के उपाय दिए गए । महिलाओं ने नाटक के मंचन के माध्यम से समाज में होने वाले पारिवारिक कलह को बखूबी दिखाया। कार्यक्रम में उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों ने भी नृत्य के माध्यम से सभी के मन को मोह लिया। संस्कार भारती अलीगढ़ के बैनर तले कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं का परिचय सम्मेलन भी कराया गया।