Spread the love
सेंटर फॉर एडवांसड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज क्रांतितीर्थ की इस भावना को प्रसारित करने का एक प्रयास है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च और डेवलपमेंट एंड चेंज के संयोजन तथा संस्कार भारती अलीगढ द्वारा ‘ क्रांतितीर्थ’ श्रृंखला का आयोजन बलिदानों की नगरी अलीगढ़ के धर्म समाज महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया। इस अयोजन से क्रांतिवीरों को नमन करने का एवं वंदन करने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत देश को आज़ाद कराने वाले जाने-अनजाने क्रान्तिवीरों, आज़ादी के रणबांकुरों को नमन करने का कार्यक्रम है। हमको यह आज़ादी बड़े ही त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद प्राप्त हुई है। समूचा देश ज्ञात अज्ञात सपूतों को नमन करता है। इतिहास के पन्नो में खो गए वीर सपूतों को खोजने का काम वर्तमान केंद्र और प्र इस अवसर पर एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी , महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण और विचार परिवार के माननीय सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील कौशल कौशल किशोर व्यास जी संघ के विभाग प्रचारक गोविंद महानगर सह संघ चालक देवेंद्र नगर प्रचारक विक्रांत, रतन योगेश प्रदीप ई.राजीव शर्मा डॉ. मानवेंद्र महानगर अध्यक्ष डॉ. विवेक सारस्वत, मुक्ता राजा, मधु आंधीबाल, ललित विभाग सर संघचालक राजकुमार आदि प्रमुख रूप से रहे। देश सरकार कर रही है। आज हिंदुस्तान उभरती हुई शक्ति बन रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *