Spread the love

अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना को लेकर डीएम-एसएसपी ने जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया और सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 05 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा इसी क्रम में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कलैक्ट्रेट से सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहनों एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वही मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाए.कलैक्ट्रेट में परिवहन और यातायात विभाग द्वारा एनसीसी व अन्य स्कूली बच्चों की मदद से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भी शपथ दिलाई। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु किसी महामारी से होने वाली मृत्यु से कहीं अधिक संख्या में लोगों का कालकलवित करती है। ऐसे में आवश्यक है कि सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करके हम हजारों-लाखों लोगों की असमय होने वाली मृत्यु को कम कर सकते हैं। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन एवं आस-पास घटित हो रही दुर्घटनाओं से सबक न लेते हुए लोग बिना हेलमेट लगाये दोपहिया वाहनों को चला रहे हैं। बिना सीट बैल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को चला रहे हैं। यातायात नियमों का पालन न करने एवं शर्म और बडप्पन महसूस करते हैं, हालांकि पुलिस भी अपना काम कर रही है, मगर इन पर जागरूकता से ही लगाम लगाई जा सकी है। इसीलिये युवाओं को जागरूक करने का निर्णय किया गया है।डीएम ने बताया कि कविता, निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन माह भर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ें और सड़क दुर्घटनाओं को कम से कमतर किया जा सके। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से जनपद में विगत वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने को मिल रही है। परन्तु असमय घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने के लिये आवश्यक है कि यातायात नियमों का अच्छे से पालन किया जाए ,एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं बल्कि यह सामूहिक प्रयासों व जनसहभागिता से ही संभव हो सकेगा। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ व्यापक अभियान चलाया जाना भी आवश्यक है। आवागमन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही वाहन को उचित पार्किंग में खड़ा करना चाहिये। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम, आरटीओ फहीमुद्दीन एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी, सीएमओ डा.नीरज त्यागी समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *