

जट्टारी। विकास खण्ड टप्पल के गांव सर्वोपयोगी इंटर कॉलेज पलसेड़ा के एनसीसी कैडेड्स ने कस्बा जट्टारी में सोमवार को राहगीरों को रोककर यातायात के प्रति जागरूक किया।कस्बा जट्टारी में सोमवार को विकास खण्ड टप्पल के सर्वोपयोगी इंटर कॉलेज पलसेड़ा के एनसीसी कैडेड्स ने लेफ्टिनेंट सतीश कुमार के नेतृत्व में तीन टुकड़ियों में जरतौली मोड़, जट्टारी पुलिस चौकी व उसरह बाईपास रोड तिराहा पर राहगीरों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के विषय पर जानकारी दी व जिन जिन दो पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाए व चार पहिया वाहन चालक जिन्होने सीट बेल्ट नहीं लगायी उन्हें रोककर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का आग्रह किया व हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लाभो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी दी। इसके अलावा पैदल चलने वाले राहगीरों को भी सदैव बायें चलने के लिए आग्रह किया।
इस कार्यक्रम के मौके पर राजेश्वर प्रसाद, धन्वंतरि शर्मा, शैलेन्द्र गर्ग, धीरज गुप्ता इत्यादि अध्यापको एवं एनसीसी कैडेट्स जीतू गौतम, योगेश, जितेन्द्र आदि अन्य लोगो ने विशेष योगदान दिया।