राष्ट्रीय सेवा योजना धर्म समाज कॉलेज द्वारा कॉलेज के प्यारे लाल भवन में सरकार द्वारा 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाये जा रहे “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के तहत निबंध व क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न स्वयंसेवकों व सेविकाओं ने प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रो अंजुल सिंह ने किया ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी कुमारी, द्वितीय स्थान तनु मिश्रा व तृतीय स्थान गौरी कश्यप ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ. कृष्ण कुमार ने किया।जिसमें सभी से 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु शर्मा, द्वितीय स्थान मोनिका मिश्रा व तृतीय स्थान संयुक्त रूप से सुहानी व तनु मिश्रा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने सभी को सड़क सुरक्षा के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर बीएड विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनुराग मिश्रा ,गणित विभाग के डॉ. सत्यम व कार्यक्रम डॉ रेखा तौमर ने भी सड़क सुरक्षा के संबंध में अपने अपने विचार रखे।