सरकार द्वारा चलाए जा रहे 17-31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी व रोवर्स रेंजर्स धर्म समाज कॉलेज अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व सेविकाओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। शपथ के समय धर्म समाज कॉलिज प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी, सचिव राजीव कुमार अग्रवाल अनु, कॉलिज प्राचार्य प्रो0 मुकेश कुमार भारद्वाज , प्रो0 रेनू सिंघल मुख्य अनुशासन अधिकारी,प्रो0बीना अग्रवाल, प्रो0 अंजुल सिंह, डॉ नीलम श्रीवास्तव, डॉ पंकज वर्मा ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ कृष्ण कुमार, व डॉ रेखा तौमर,एन0सी0सी0(बालक) प्रभारी डॉ विपिन कुमार शर्मा, एनसीसी (बालिका) प्रभारी डॉ मंजू सिंह, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ रुकसाना बेगम, डॉ मोहित सक्सेना, डॉ राजन शुक्ला, डॉ बीआर सिंह, डॉ राजमणि सरोज, डॉ नंद लाल आदि उपस्थित रहे । शपथ डॉ मोहित सक्सेना द्वारा करायी गयी।शपथ लेने वालों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व सेविकाएं, एनसीसी (बालक), एनसीसी (बालिका) के कैडिटस ,रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राएँ तथा कॉलिज के अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में सभी ने खड़े होकर राष्ट्र-गान गाया तथा भारत माता जय जय हिंद के नारे लगाए।