अलीगढ़। थाना जवां क्षेत्र में रविवार को नहर के पास अज्ञात वाहन ने बुलट सवारों को रौंद दिया, जिसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक छोटा जवां निवासी पंकज शर्मा पलवल स्थित एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर थे। वह नव वर्ष पर अपने घर आए हुए थे। रविवार को नववर्ष को लेकर वह विनय व एक अन्य दोस्त के साथ बुलट से घूमने जा रहे थे। जैसे ही वह जवां नहर के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बुलट में टक्कर मार दी। हादसे में 28 वर्षीय पंकज शर्मा की मौके पर मौत हो गई। जबकि विनय सहित दोनों दोस्त घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।