सारस्वत समाज के सारसौल स्थिति सभागार में एक सम्मान समारोह में सत्य प्रकाश सारस्वत उम्र करीव 78 वर्ष पैत्रिक निवास( मंजूर गढ़ी ) हाल निवास रामनगर कालौनी I T I रोड अलीगढ़ सेवानिवृत्ति प्रधान लिपिक नगर निगम अलीगढ़ का वरिष्ठ नागरिक के सम्मान में स्मृति चिन्ह व गीता भैंट कर शॉल उढ़ाकर समाज के संस्था के सदस्यों द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। सत्य प्रकाश सारस्वत योगेश सारस्वत एडवोकेट / काउसलर अपर प्रधान न्यायाधीश / एडीजे परिवार न्यायालय अलीगढ़ के पूज्य पिता हैं।