Spread the love शिव मंदिर मार्केट आगरा रोड अलीगढ़ में सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के नवीन कार्यालय पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया एवं बेरोजगार युवक एवं युवतियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दृष्टि से सात दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर के प्रथम दिन बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कंप्यूटर से संबंधित बेसिक शिक्षा उपलब्ध कराई गई। शिविर के द्वितीय दिन नारी सशक्तिकरण की दृष्टि से युवतियों को आत्मरक्षा करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। शिविर के आयोजन के अवसर पर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना ने बताया कि सनातन प्रतिभा फाउंडेशन युवाओं तक सनातन धर्म की विशेषताएं पहुंचाने एवं वैदिक संस्कृति के प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है इसी दृष्टिकोण से संस्था ने युवाओं को नियमित तिलक लगाने, श्रीमद्भागवतगीता पाठ करने, हनुमान चालीसा पाठ करने एवं भारतीय वस्त्रों को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई। संस्था के सचिव लोकेश कुमार सिंघल ने कहा कि हमारी संस्था निरंतर युवाओं को रोजगार प्रदान करने, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दृष्टि से कार्य कर रही है। इस मौके पर सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, सचिव लोकेश कुमार सिंघल, मनीषा प्रजापति, आकांक्षा वर्मा, अनिरुद्ध अवस्थी, मीनू वार्ष्णेय एवं खुशबु प्रजापति उपस्थित रहे। Post navigation हनुमान जन्मोस्त्व के उपलक्ष में पीपलेश्वर हनुमान सेवा समिति के द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन नगर निगम के भ्रष्ट सैनेट्री इंस्पेक्टर के खिलाफ व्यापारियों ने की नारेबाजी लगाए नगर निगम मुर्दाबाद के नारे