समाजसेवी संस्था ” सनातन प्रतिभा फाउंडेशन ” के नवीन कार्यालय का शुभारंभ शिव मंदिर मार्केट निकट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आगरा रोड, अलीगढ़ में मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 31 के पार्षद संजय शर्मा एवं विनोद गुप्ता बालाजी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना, उपाध्यक्ष एंकर अरुण तिवारी, सचिव लोकेश कुमार सिंघल, उपसचिव अनूप कुमार सक्सैना, सुभाष चंद्र सिंघल, राजरानी सक्सैना, राजकुमार सक्सैना, शशि सक्सैना, प्रमोद कुमार सक्सैना, शिवानी सक्सैना, करन सक्सैना, अंकित वार्ष्णेय, मुकेश उपाध्याय, अजय माथुर, मुकेश कपूर, हेमेश् शर्मा, डॉo अंशु सक्सैना, ए एन एम रंजना, हेमन्त सक्सैना, आनंद सक्सैना, प्रमोद शर्मा, कुँवर आरिफ अली खान, रजनी रावत, पंडित गिरिश शर्मा, मुरली मनोहर अग्रवाल, सिंगर आयुष सक्सैना, डॉo रेखा अग्रवाल, एडवोकेट प्रशांत अग्रवाल, आर्टिस्ट पारस मणि, अनुराग, कपिल राजपूत आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पार्षद संजय शर्मा ने संस्था द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की एवं भारतीयों को हाथ मिलाकर अभिवादन करने के स्थान पर नमस्ते करने का संकल्प लेने का सुझाव दिया।