Spread the love करणी सेना महिला शक्ति अलीगढ़ द्वारा जिला मंत्री अंजना शर्मा के रघुवीर पुरी स्थित आवास पर सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री महिला शक्ति ममता सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य सनातन संस्कृति को फैलाना है। जिलाध्यक्ष गौरी तोमर ने कहा कि हम सभी को प्रत्येक मंगलवार मंदिरों मे सुंदरकांड पाठ कराना चाहिए। महानगर अध्यक्ष भावना चौहान ने कहा कि अपने बच्चों को सनातन संस्कृति से परिचित कराने के लिए यह आवश्यक है। पूनम सिंह, पूजा सेंगर और रेनु शर्मा ने ढोलक के साथ बहुत ही सुंदर पाठ किया और सभी बहनों मे उत्साह भर दिया। इस अवसर पर महिला शक्ति जिला पदाधिकारियों में पूजा सेंगर, अर्पणा शर्मा, भारती गौतम, आयुषी गौतम, मेघना शर्मा, मिथलेश, प्रार्थना, श्रद्धा, आरुषि, उन्नति, रामदेवी सैनी आदि उपस्थित रहीं। Post navigation एसपी ट्रेफिक मुकेश उप्पल ने लोगों को जीवन के महत्व को समझाया राधा मोहन मन्दिर पर हुआ शिव विवाह का आयोजन