समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वी पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय क्वारसी बाईपास पर जिला अध्यक्ष गिरीश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर आज किसान दिवस के रूप में उन्हें याद किया गया। जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने कहा था कि देश की तरक्की का रास्ता खेत एवं खलिहान से होकर गुजरता है पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसानों के हित की लड़ाई लड़ी थी ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ,पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अहमद शईद सिद्धकी ,ठाकुर सुनील सिंह, लक्ष्मी धनगर ,बबलू होलकर, चमन जलाली, विजेंद्र सिंह यादव ,सोमेश चौधरी, वीरपाल दिवाकर, संजू दिवाकर, यामीन अब्बासी, डॉ बादशाह खान पूरणमल प्रजापति सूरजपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।