
समाजवादी पार्टी अलीगढ़ ने क्वार्सी स्थित जिला कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती मनाई गई और उनके चित्र पर सभी समाजवादी साथियों के द्वारा माल्यापर्ण कर उन्हें नमन करते हुए विचारगोष्ठी का आयोजन किया।विचारगोष्ठी में समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्षा लक्ष्मी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा राव फुले समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास, बाह्य आडंबरों व पाखंडवाद, बाल विवाह, सती प्रथा, विधवा विवाह, व महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए, सामाजिक न्याय की स्थापना के लिए वे संघर्ष किए।इसके साथ ही उन्होंने हमेशा समाजवाद कि अलख जगाने का काम किया।राष्ट्रीय कार्यकारणी के पूर्व सदस्य विनोद सविता ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फुले ने महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा एवं उत्थान के लिए बहुत काम किए। जिला महासचिव मनोज यादव ने विचार गोष्टी के दौरान कहा कि सामाजिक समरसता, राजनीतिक मजबूतीकरण के लिए समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और एकजुट रहना अति महत्वपूर्ण बताया गया. विचार गोष्ठी कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य विनोद सविता, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, जिला महासचिव मनोज यादव ,महानगर महासचिव उस्मान खान , पूर्व उपाध्यक्ष शान मियां , रंजित चौधरी , संजय शर्मा , मौहमद इरफ़ान , इसरार सोलंकी , रवि सैनी , सरदार सतवीर सिंह , कपिल दीवान , शाकिर अंसारी , मुसरफ भाई ,अनीस नानी , नितिन राज ,प्रदीप यादव , गौरव यादव , प्रवेश यादव , वसीम राना, नईम भाई , राकेश यादव , मास्टर अतीक , प्रेम कुमार प्रेमी ,सलामुद्दीन ,विकास यादव , अभिषेक बघेल,अतीक आदि सैकड़ो साथी उपस्थित रहे।