पूर्व विधायक ज़फर आलम साहब के कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से घास की मंडी निवासी अलीगढ़ फरीद अहमद उर्फ औरंगजेब जिसको मोब लिंचिंग में मार दिया था, उसके परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक लाख पूर्व विधायक ज़फर आलम साहब की तरफ से आर्थिक सहायता दी गई। कहा कि कहा कि जब तक फरीद अहमद उर्फ औरंगजेब को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक समाजवादी पार्टी उसके पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी रहेगी और कल उसके लिये संसद में सांसद जियाउर रहमान बर्क़ साहब ने आवाज़ उठाई। विधानसभा में भी उठाई जाएगी । जब तक पूरा इंसाफ नहीं मिल जाता सड़क से लेकर संसद तक कानूनी लड़ाई में समाजवादी पार्टी पूरी तरीके से मरहूम फरीद के पीड़ित परिजनों का साथ देती रहेगी। इस दौरान
ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी साहब, ज़िला महासचिव मनोज यादव, सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां साहब, प्रवक्ता डा. बादशाह खान, अज्जू इस्हाक़, डा. गुलिस्ताना, राहत अली आदि मौजूद रहे ।
