Spread the love

सपा जिला कार्यालय पर सपा संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाई गई साथ ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में सपा नेताओं, पदाधिकारियों सहित समस्त कार्यकर्ताओ ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी | नेताजी की आत्मा की शांति के लिये आचार्य पूरनमल प्रजापति, आचार्य सूरजपाल राना ने वैदिक रीति से मन्त्रोंच्चारण कर हवन सम्पन्न कराया साथ ही भंडारे का भी आयोजन हुआ | श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय मन मे गहरी श्रद्धा और सम्मान उमड रहा है, वे एक राजनेता नहीं थे बल्कि जनता की आवाज थे वे एक ऐसे महान नेता थे जिन्होंने सदैव समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिये संघर्ष किया ऐसे नेता विरले ही पैदा होते हैं | श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से अब्दुल हमीद घोषी, अश्वनी शर्मा, डा.रक्षपाल सिंह, अशोक यादव,मुजाहिद किदवई, विनोद सविता, देवेंद्र प्रधान, सुरेंद्र सिंह नायक, सलीस अहमद खान, राजीव यादव, राजेश यादव, मनोज यादव, डा.बादशाह खान, कुंवर बहादुर बघेल, डा.के.पी सिंह यादव, प्रशांत वाल्मीकि,जैकी ठाकुर साहब, डा.राधेकृष्ण शर्मा, इत्यादि के साथ कार्यकर्ता थे |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *