Spread the love नगर निकाय चुनाव जैसे जैसे निकट आते जा रहे है राजनीतिक समीकरण बदलते जा रहे है। बुधवार केा गणेश गार्ड में प्रेस वार्ता आयोजित कर सपा व रालोद जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ अपना पूरा समर्थन अन्नू आजाद की पत्नी ज्योति को देने की घोषणा की। जिससे सुनते ही कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। सपा रालोद का समर्थन मिलने से ज्योति की स्थिति अब बेहद मजबूत हो गई है। बता दें कि तीन दिन पूर्व रालोद के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक अन्य चेयरमैन प्रत्याशी का स्वागत कर उसको अपना समर्थन देने का दावा किया था। लेकिन वह दावा दो दिन में ही गलत साबित हो गया। सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, रालोद जिलाध्यक्ष कालीचरन सिंह, रालोद नेता पूर्व विधायक प्रमोद गौड़, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, वरिष्ठ सपा नेता के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता, अश्वनी शर्मा, रालोद की महिला जिलाध्यक्ष सुनीता मलिक आदि अनेकों नेताओं ने खैर में चेयरमैन पद की प्रत्याशी ज्योति शर्मा पत्नी अन्नू आजाद को अपनी पार्टी का समर्थन पत्र सौंपते हुये उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आब्हान किया। इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव नीरज शर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिवाकर गौड़, जिपंस कुलदीप चौधरी, वीरपाल सिंह दिवाकर, गोपाल चौधरी, चौधरी हरवीर सिंह, राज चौधरी, रणधीर सिंह, नीरज चौधरी, शिवकुमार चौहान, हमवीर सिंह, प्रताप चौधरी, जवाहर सिंह, विजय सिंह, राजेन्द्र सिंह, सपा नगराध्यक्ष डोरीलाल कुशवाहा, अजयवीर सिंह आदि अनेक लोग मौजूद रहे। Post navigation जाट वंशावली ने पहलवानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी नगर निगम के चुनावों में जिम्मेदारी एवं लगन शीलता से कार्य करें “ठाकुर कुशल पाल सिंह”