Spread the love श्री राधे सोशल ग्रुप एनजीओ ने रघुवीरपुरी स्थित एक होटल में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज मनाया। इस मौके पर एनजीओ ने त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाने का दिया सन्देश भी दिया। जिसमें सभी कपल्स ने अपना अपना सहयोग दिया। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए संस्था की अध्यक्ष मीना राजपूत ने बताया कि इस कार्यक्रम को करवाने का केवल एक ही उद्देश्य है कि हम सभी को साथ मिलकर अपने त्योहारों को अपने परिवार के साथ मिलकर मनाएं। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में हाऊजी गेम व एक दूसरे को माला पहनाने का गेम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर खुशबू, रुचि, प्राची, वानी सहगल, मनीष, गार्गी, श्वेता, वेनिका आदि उपस्थित रहे। Post navigation अच्छी शिक्षा व संस्कार ही जीवन को देते हैं एक नया रुप:नवनीत सिंह श्रावण मास के अंतिम सोमवार को की जाएगी महाआरती,फूलों से सजाया जाएगा मंदिर