समर मेमोरियल पब्लिक स्कूल मैं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन ए.एम.यू. के प्रोफेसर आसिफ अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ इस विज्ञान प्रदर्शनी के संबंध में स्कूल के प्रबंधक इंतखाब समी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाए गए मॉडल की प्रदर्शनी को दिखाया प्रधानाचार्य जीशान समी ने बताया इस प्रदर्शनी में जैनब कक्षा 8 ने वेस्ट मैनेजमेंट एंड रीसायकल, फजीला कक्षा 7 में वाटर रीसायकल, सना की टीम ने ह्यूमन हार्ट तथा साक्षी ने एटीएम मशीन का मॉडल बनाया और भी छात्र-छात्राओं ने अन्य लुभावने मॉडल प्रस्तुत किया इस अवसर पर स्कूल के प्रॉक्टर जियाउर रहमान ने बताया कि इस्लामिया मिशन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ईरान भी इस प्रदर्शनी में सम्मिलित हुई तथा स्कूल मैनेजमेंट और स्कूल के छात्राओं की प्रशंसा करते हुए स्कूल मैनेजमेंट के कार्यों से बेहद प्रसन्न हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इशिका, जियाउर रहमान, हिबा, सिमरन, मदीहा, आरिफ़ आदि का विशेष योगदान रहा |अंत में स्कूल कमेटी के अध्यक्ष हाजी ए. समी खान ने सभी का आभार व्यक्त किया शिक्षकों के कार्यों की सराहना की|