समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर , महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी के नेतृत्व में पूर्व जिला महासचिव मुकेश महेश्वरी वा जिला महासचिव मनोज यादव के साथ दर्जनों साथियो ने स्टेट बैंक स्थित आंबेडकर पार्क पर डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उससे पहले 10 बजे क्वार्सी स्थित जिला कार्यालय पर डॉ भीमराव आंबेडकर के देश के लिए किए गए योगदान पर प्रकाश डालने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे बोलते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सम्मान होता हैं.महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने कहा कि बाबासाहेब का जीवन सचमुच संघर्ष और सफलता की अद्भुत मिसाल है। जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि स्वतन्त्र भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा, समाज सुधारक डॉ० भीमराव अम्बेडकर एक राष्ट्रीय नेता भी थे।वही पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि डॉ. आंबेडकर का भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सम्मान होता हैं।आज देश के संविधान की इन भाजपाइयों से रक्षा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि रहेगी . गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव मनोज यादव ने किया। गोष्ठी में मुकेश महेश्वरी, राजेश यादव, कुंवर बहादुर, प्रशांत वाल्मीकि, गिरेंद्र यादव , पुरनमल प्रजापति ,सुभाष यादव , रंजीत चौधरी, संजय शर्मा, अर्जुन ठाकुर, मुराद बच्चन, इसरार सोलंकी, सीपी सिंह, आमिर इलू, सुखपाल प्रधान जी ,भूदेव कुंतल, दिनेश यादव,प्रमोद पुंढीर , रवि सैनी, कपिल दीवान, लकी आजाद , आरती सिंह, मंजू बघेल, विमलेश, राकेश यादव, कप्तान सिंह , भोलू , राहुल यादव , आसिफ अल्वी, तरुण वाल्मीकि , हफीज अब्बासी , नेकसे लाल , पंकज यादव, जैकी ठाकुर, सौरभ वाल्मीकि, नईम अहमद, प्रेम कुमार प्रेमी ,मास्टर अतीक , मुन्ना मालिक , रईस माहिर आदि सैकड़ो पदाधिकारी मौजूद रहे।