अलीगढ़ रामघाट रोड स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने आगामी निकाय चुनाव में सपा की प्रचंड जीत होने का दावा किया, वहीं पूर्व विधायक जमीर उल्लाह ने असद एनकाउंटर पर कहा कि एक बेटा मरा तो बापू को तकलीफ होना लाजमी है वही अपराधी के मरने पर किसी को कोई अफसोस नहीं है।असद एनकाउंटर मामले पर सपा नेता व पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहां जैसे कर्म करेगा इंसान वैसे फल देगा भगवान, सृष्टि में देर है अंधेर नहीं है ।असद के एनकाउंटर में मारे जाने पर उसके पिता को कष्ट होना तो लाजमी है ।लेकिन एक अपराधी के मारे जाने पर किसी को कोई अफसोस नहीं है। राजनेताओं द्वारा एनकाउंटर को फेक बताने और वर्तमान भाजपा सरकार का न्यायालय विश्वास नहीं होने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि न्यायालय पर सभी को विश्वास होना चाहिए न्यायालय जो निर्णय करता है वह मान्य होना चाहिए , एनकाउंटर एनकाउंटर होता है, वो फर्जी और असली के बारे में नहीं बता सकते हैं। हाजी जमीर उल्लाह ने कहा आगामी 2 दिन में सपा अलीगढ़ महानगर के मेयर प्रत्याशी घोषित कर देगी और सपा की प्रचंड जीत होगी।सपा की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा भाजपा सरकार पूर्ण रूप से विफल है। बेरोजगारी महंगाई अराजकता का राज कायम है। सपा प्रदेश अध्यक्ष दबे कुचले पिछड़े मजलूम गरीबों के भले की सोचते हैं। इसीलिए आगामी निकाय चुनावों में प्रदेश में सपा प्रचंड जीत होगी।