Spread the love

महानगर एवं विधानसभा क्षेत्र के जीवनगढ़ व रज़ा नगर क्षेत्र के जरूरतमंद एवं ग़रीब कमज़ोर बेसहारा लोगो को भीषण ठंड से बचने के अलीगढ़ जनपद के प्रमुख समाजसेवी सलमान शाहिद द्वारा कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर सलमान शाहिद ने कहा हड्डियां जमा देने वाली ठंड में भी गरीब रिक्शा वाले टिर्री वाले घर घर जाकर काम करने वाली बुआए अत्यधिक सर्दी पड़ने से बचाव हेतु रज़ाई कम्बल न होने के कारण घर से नहीं निकल पा रहे है समाज के प्रत्येक संपन्न व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रत्येक जरूरतमंद की मदद करते रहें। सलमान शाहिद ने कहा कि मेरे द्वारा निरंतर जगह-जगह कैंप लगाकर लोगों को सर्दी से बचने हेतु रजाई कंबल जैकेट इत्यादि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेवी इमरान मलिक, वरिष्ठ समाजसेवी अरमान अल्वी, मिर्जा इमरान बैग आमीन ,आमीन गुलिसताना आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *