प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आहवान पर समाज कल्याण सेवा संस्थान अलीगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा टीबी यूनिट जवां के पांच क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण सामग्री प्रदान की| अध्यक्ष राजेश गौड ने कहा कि मरीजों की दवा चलने तक हर माह पोषण सामग्री दी जायेगी। महामंत्री डा. विनय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री का 2025 तक टीबी मुक्त भारत का सपना सब की भागीदारी से जरूर साकार होगा । क्षय इकाई जंवा के वरिष्ठ उपचार पर्वेक्षक मृदुल कुमार सिंह ने समाज के समृद्ध लोग से और क्षय रोगियों को भी गोद लेने का आह्वान करते हुये संस्थान के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।