महानगर के एसएमबी इंटर कॉलेज के एनसीसी विभाग द्वारा एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विषय के पक्ष में कैडेट् मनीष ने कहा कि सोशल मीडिया समाज को जोड़ रहा है, जिससे संपूर्ण विश्व एक परिवार की तरह करीब आ गया है,
कैडेट् सरताज मलिक ने कहा कि आज आपात स्थिति मे जरूरतमन्द के लिए पर्याप्त से भी अधिक मदद पहुँच रही है। ये सोशल मीडिया की बदौलत ही है।
वहीं, विषय के विपक्ष में बोलते हुए कैडेट् विशाल ने कहा कि आज सोशल मीडिया समाज मे अलगाव का बीज बो रहा है । कैडेट ध्रुव ने कहा कि किताबो को छोड़कर युवा वाट्सएप यूनिवर्सिटी से अधकचरा ज्ञान ले रहे है और तथ्यों को छोड़, बेवजह विद्वेष बढ़ा रहे है । इसके अतिरिक्त कैडेट् ध्रुव शर्मा व सौरभ कपूर ने भी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए । इस अवसर पर 8वीं एनसीसी वाहिनी के हवलदार राम कुमार सिंह, विद्यालय के शिक्षक नेम सिंह, शमीम अहमद, महेंद्र कुमार सिंह सहित सभी एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का समापन एनसीसी गान से हुआ ।
