हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था द्वारा शिक्षित किये जा रहे बच्चे जिनके माता पिता नहीं हैं व जो बच्चे कूड़ा बीनते हैं व जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बच्चियों को बालिका छात्रावास में संस्थाध्यक्ष और टीम स्वयं बेहतर शिक्षा हेतु पहुँचा कर आये। इन बच्चियों ने कक्षा 5 तक की पढ़ाई अपने शहर में संस्था के माध्यम से हासिल की और अब इन्हें इनके माता पिता की काउंसलिंग करने के बाद ही छात्रावास में संस्था ने भेजा है। संस्था ने यह कदम इसलिए उठाया की इन बच्चों को और इनके परिवार को बड़ी मुश्किल से शिक्षा महत्व समझाया गया है।कक्षा 5 के बाद बच्चे अक्सर पढ़ाई छोड़ देते। अब यह छात्रावास में रहकर पढ़ाई करेगें। आपकीं अपनी संस्था हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक अभिभावक के कर्तव्यों का पालन करने का प्रयास कर रही है। और साथ ही संस्था इन बच्चियों से आशा करती है, कि बाकी बच्चों की तरह ये भी कामयाबी हासिल करेंगे। यह सब आपके आशिर्वाद और सहयोग से हो रहा है।इस मौके पर सुनील कुमार (संस्थाध्यक्ष),रामु रावत, शिवम माहेश्वरी, नीरज रानी,भुवनेश शर्मा आदि रहें।