Spread the love
एक देश एक कानून की स्थापना हेतु समान नागरिक संहिता के समर्थन में आज अलीगढ़ के अचल ताल स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए समाजसेवियों ने यज्ञ में आहुति देकर ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अत्याधिक शक्ति प्रधान करने और आसुरी शक्ति को सदबुद्धि देने की कामना की।अलीगढ़ के अचलेश्वर मंदिर स्थित महादेव मंदिर पर हुए इस आयोजन के मद्देनजर उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार होने वाले यज्ञ से आसुरी शक्तियों का आत्मा होता है तथा वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जिसमें भगवान से प्रार्थना की गई है कि समान नागरिक संहिता के लिए वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अत्यधिक शक्ति प्रदान करें ताकि देश में एकता और भाईचारे के साथ समानता के लिए यह कानून बने।वही कार्यक्रम में मुख्य यजमान रहे विपुल भारद्वाज ने बताया कि विधि विधान से हम सभी लोगों ने मिलकर या हवन यज्ञ किया है जिसमें सभी ने इस उद्देश्य के साथ आहुति दी है कि भगवान सकारात्मक कामों के लिए शक्ति प्रदान करें जिससे केंद्र की मोदी सरकार समान नागरिक संहिता को लेकर कानून बना सके।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश महेश्वरी बिंदी, प्रिंस भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, दीपांशु चतुर्वेदी, उमेश सिंह ,कुलदीप सिंह, दीपक सैनी, प्रांशु शर्मा ,पुनीत, पंकज गोस्वामी, रजत गोस्वामी ,कृष्णा सिंह, नितिन शर्मा, दिनेश गौड़, संजय सिंह, नकुल भरद्वाज आदि लोग उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *