Spread the love उतर प्रदेश ऊद्योग व्यापार् प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का अलीगढ पधारने पर सासनीगेट पर सतीश माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष के नेतृवत में विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष मोहित मोहता युवा महामन्त्री, उदित जी युवा उपाध्यक्ष व दर्जनों उद्यमियो ने बुक्के देकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यालय पहुचने पर पुनः ओपी राठी चेयरमैन व दिनेश कुमार अग्रवाल महामन्त्री ने सेकड़ो सदस्यों के साथ पुनः स्वागत किया। सतीश माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष ने वर्तमान में जी एस टी के छापे, प्रदूषण विभाग का उत्पीड़न, खाद्य विभाग की समस्याओं से अवगत कराया। श्री राम बाबू हरकुट, मोहित राठी, घनश्यामदास जैन ने व्यापारी की समस्या रखी। प्रदेश अध्य्क्ष श्री कंछल ने सभी समस्याओं को सुनकर समुचित समाधान दिया व प्रदेश व केंद्रीय सरकार स्तर पर उठाकर निदान कराने का आश्वाशन दिया। श्री कंछल ने महानगर व्यापार् मण्डल के कार्य को बहुत सराहा।50 नए सदस्यों को मौके पर ही सदस्य्ता प्रमाण पत्र प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए। संजय वार्ष्णेय, एच आर गांधी, दीपक कोरल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। अशोक माहेश्वरी को सासनी गेट व्यापार् मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा 25 और सदस्यों को कार्यकारिणी पदों पर मनोनीत किया गया। बैठक में ओपी राठी चेयरमैन, दिनेश कुमार अग्रवाल, विवेक शर्मा अशोक माहेश्वरी, संजय वार्ष्णेय एच आर गांधी, दीपक कोरल, मनीष मोहता, गर्वित माहेश्वरी, राम हरकुट,हरिओम अग्रवाल, नितिन माहेश्वरी,अनिल राठी, सतीश शर्मा, अश्विनी वार्ष्णेय, गोपालबाबू,,प्रेममोहन वार्ष्णेय,रितेश माहेश्वरी इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation अलीगढ़ के सभी तहसीलों में 15 दिवसीय वेटलिफ्टिंग शिविर 1 जुलाई से श्री वार्ष्णेय मंदिर में एक कदम सनातन संस्कृति की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ