भारत सरकार व प्रदेश सरकार किसानों के हित में किसानों को लाभ दिलाने के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही हैं, वहीं किसान खाद वितरण में निजी दुकानदारों के साथ सरकारी समिति पर ओवर रेटिंग का आरोप लगाते नजर आ रहे हैं, मीडिया द्वारा किसानों से बातचीत की जहां किसानों ने बताया कि सरकारी समिति पर खाद खरीदने पिछले तीन दिनों से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खाद नहीं मिली जिससे किसानों की गेहूं की फसल खाद के आभाव में बर्बाद हो रही हैं, वहीं कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी समिति पर भी निर्धारित रेट से अधिक दामों में खाद वितरण की जा रही हैं, निजी दुकानदार भी ओवर रेटिंग के साथ अनावश्यक अन्य दवाओं को साथ में दे रहे हैं, जिससे किसानों को रवि की फसल में अधिक लागात लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, इस सम्बंध में सरकारी समिति के सचिव ने बताया कि किसानों से ओवर रेटिंग नहीं निर्धारित रेट के साथ ट्रक से खाद उतारने की पल्लेदारी बसूली जा रही हैं, वही खाद वितरण के बारे में जानकारी दी कि खाद ऊपर से ही कम आ रही हैं