खैर रोड़ स्थित विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राखी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सारस्वत ने माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। राखी निर्माण प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक की लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया। छात्राओं में राखी बनाने के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। छात्राओं ने बहुत सुंदर-सुंदर आकर्षक राखी बनाई। कक्षा 6 में वंशिका प्रथम, दिव्या द्वितीय, प्रत्यूषा तृतीय, सप्तम में मोक्षी प्रथम, साक्षी द्वितीय, काव्या तृतीय, कक्षा अष्टम में नीतू प्रथम, भूमिका द्वितीय, लावन्या तृतीय स्थान पर रहे। कक्षाओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मीनाक्षी शर्मा,हिमानी निगम,शिखा गुप्ता,शशिबाला जौहरी, दीक्षा, प्रिया, अंजू ,छाया,मोनिका शर्मा आदि का सहयोग रहा।