Spread the love खैर रोड स्थित सरस्वती विद्या भारती ब्रज प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सी0सै स्कूल में सात दिवसीय नवनियुक्त आचार्य वर्ग का समापन हुआ। समापन सत्र में बोलते हुए विद्या भारती के सी.बी.एस.ई ब्रज क्षेत्र के मंत्री चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने छात्रों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने का आह्वान किया क्योंकि सोशल मीडिया के कारण स्वाध्याय की आदत कम होती जा रही है। जो शिक्षा के मूल उद्देश्यों को आघात पहुँचाती है। विश्व के सभी धर्मों के लोग सुख शांति के लिए सनातन धर्म को अपना रहे हैं जबकि हम पाश्चात्य सभ्यता के पीछे पड़े है और अपनी सभ्यता और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इस अवसर पर ई पत्रिका का विमोचन माननीय प्रबन्धक डॉ0 राजीव अग्रवाल द्वारा तथा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन चन्द्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 राजीव अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों को पट्टिका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार सारस्वत ने बाहर से पधारे सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वर्ग के संयोजक होडिल सिंह, दयाल शर्मा, प्रहलाद सिंह, लोकेन्द्रनाथ जी विद्याभारती के शैक्षिक गतिविधि प्रमुख अशोक कुमार, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, अनिल दीक्षित आदि उपस्थित रहे। Post navigation ट्राई साइकिल पाकर खुशी के आंसू रोया राजकुमार ट्रिपल इंजन की है सरकार पांच साल में दिखेगा विकास: प्रशांत