उदय सिंह जैन मार्ग हाथरस वाला पेच स्थित सरस्वती शिशु बालिका विद्या मंदिर में चल रहे समर कैंप का समापन हो गया है। यह समर कैंप 22 मई 2023 से प्रारंभ हुआ था। व्यवस्थापक अनिल नवरंग, गिनीशा वार्ष्णेय, अलका साइंटिफिक, प्रमिला गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य रुचि वार्ष्णेय ने मां शारदे एवं भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप शिक्षा पद्धति प्रदान करना रहा। जहां एक और इस कैंप के माध्यम से नृत्य, ढोलक हारमोनियम,आर्ट, क्राफ्ट, रंगोली, मेहंदी, इंग्लिश स्पीकिंग आदि बच्चों को सिखाई गई। मेहंदी प्रतियोगिता मे साक्षी प्रथम , भावना द्वितीय एवं तनीषा नाथ तृतीय स्थान पर रही। रंगोली में हंसिका प्रथम, रिचा द्वितीय, गरिमा तृतीय स्थान पर रही। आर्ट में लक्ष्य प्रथम मांशी द्वितीय हृदया तृतीय स्थान पर रही। सभी विजयी प्रतियोगियों को विद्यालय प्रबंधक अनिल नवरंग ने स्मृति चिन्ह प्रदान किये।