
अलीगढ़ महानगर में मौहल्ला सराय हकीम स्थित कुआं वाले हनुमान मंदिर पर बाबा श्याम जी की भव्य कीर्तन का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें अलीगढ़ से साथ-साथ कासगंज से भी कलाकार आए। जिसमें कि बाबा श्याम के कीर्तन में कासगंज से आये राजेश राणा ने बाबा श्याम के मीठे मीठे भजन सुनाये तथा वहीं अलीगढ़ के कलाकार आये जिसमें कि पूजा बृजबासी, एंव निशा गुप्ता ने भी खाटू श्याम के कीर्तन में एक से सुन्दर एक भजन सुनाये जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें बाबा का फूल श्रृंगार मयंक वार्ष्णेय ने कर कार्यक्रम के मंच का संचालन किया। बाबा श्याम के कलाकर पूजा बृजवासी एंव निशा गुप्ता ने गाया,आ गया में सारी दुनिया छोडकर लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड पर सुनाया जिसमें भक्तों ने जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता सौरभ वार्ष्णेय, शोभित गुप्ता, सौरभ मैदान, प्रशान्त गुप्ता, अनुभव गुप्ता, आकाश वार्ष्णेय, अभय पाराशर, निशांत वार्ष्णेय, टिंकू वार्ष्णेय, एंव विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।
