अलीगढ़ महानगर स्थित श्रीमद्भागवत कथा कि अमृत वर्षा भगवान श्री शिवशंकर के पुरूषोत्तम श्रावण मास के शुक्ल पंचमी को प्राचीन कुंआ वाला हनुमान मन्दिर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसके उपरांत सर्वप्रथम आज प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन बडे ही धूमधाम के साथ भक्ति के भावरस में गोटे लगा कर श्री राधे राधे के जयकारों के साथ सराय हकीम कुंआ वाले हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हुयी। जो कि सराय हकीम बाजार, से होते हुए, बारहद्वारी चौराहा, सराय लवरिया, रघुवीर पुरी, चामड मन्दिर वाली गली होकर सराय हकीम कुंआ वाले हनुमान मन्दिर पर समापन हुयी। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित कमलेश वार्ष्णेय, सोभा वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, रेखा, क्षमा, शीतल, सुमन, नीतू, उर्वशी, इन्दु, गुड्डी, मुस्कान, प्रिया, अंजली, नमन, वैभव, उत्कर्ष, सारिका आदि मौजूद रहे।