Spread the love अलीगढ़ महानगर स्थित श्रीमद्भागवत कथा कि अमृत वर्षा भगवान श्री शिवशंकर के पुरूषोत्तम श्रावण मास के शुक्ल पंचमी को प्राचीन कुंआ वाला हनुमान मन्दिर से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। जिसके उपरांत सर्वप्रथम आज प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन बडे ही धूमधाम के साथ भक्ति के भावरस में गोटे लगा कर श्री राधे राधे के जयकारों के साथ सराय हकीम कुंआ वाले हनुमान मन्दिर से प्रारम्भ हुयी। जो कि सराय हकीम बाजार, से होते हुए, बारहद्वारी चौराहा, सराय लवरिया, रघुवीर पुरी, चामड मन्दिर वाली गली होकर सराय हकीम कुंआ वाले हनुमान मन्दिर पर समापन हुयी। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित कमलेश वार्ष्णेय, सोभा वार्ष्णेय, आकाश वार्ष्णेय, रेखा, क्षमा, शीतल, सुमन, नीतू, उर्वशी, इन्दु, गुड्डी, मुस्कान, प्रिया, अंजली, नमन, वैभव, उत्कर्ष, सारिका आदि मौजूद रहे। Post navigation सोमवती हरियाली अमावस्या 17 जौलाई को : पं. हृदय रंजन शर्मा अवैध रूप से बनीं कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया