श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के तहत आयोजित सर्वजातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन में युवक-युवतियों ने एक-दूसरे से परिचय कर स्वजनों की सहमति से 12 जोड़े विवाह के लिए तैयार हो गए। ये शादियां मार्च में निशुल्क संपन्न कराई जाएंगी। कार्यक्रम का आयोजन विष्णुपुरी गृह निर्माण कन्या इंटर कॉलेज में हुआ, जिसका उद्घाटन विधायक मुक्ता राजा और पूर्व विधायक विवेक बंसल ने किया। संस्था के उपसचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि देशभर से 422 युवक-युवतियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनके बायोडाटा ट्रस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। इस मौके पर संरक्षक हरिशंकर अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विवेक अग्रवाल गुड्डू, चेयरमैन सौरभबालजीवन, डीके अग्रवाल, अनूप गुप्ता, मनीष गर्ग, डीसी गुप्ता, महिला शाखा की अध्यक्ष आकांक्षा मित्तल, मनमोहन मित्तल, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।