Spread the love
सर्व ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 17 जून को एक कार्यक्रम का आयोजन आगरा रोड खिरनी गेट स्थित बिट कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान पर किया गया। इस मौके पर शहर विधायक का मुक्ता संजीव राजा एवं एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किय। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण संगठन के द्वारा अलीगढ़ जनपद में एक नई पहल करते हुए मोबाइल शीतल जल प्याऊ की सेवा का शुभारंभ किया। शहर विधायक एवं एसपी सिटी कुलदीप गुणावत ने इस अवसर पर राहगीरों को ठंड़ा शरबत वितरण करके इस सेवा का शुभारंभ किया। अतिथियों को प्रदेश महासचिव अरविंद पंडित संस्थान के निदेशक मनीष शर्मा बिट, वेद प्रकाश शर्मा एवं प्रमोद शर्मा ने उत्तरीय एवं माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। आगंतुक अतिथियों में प्रखर राम कथा वक्ता सनातन धर्म के पुरोधा सुनील कौशल महाराज, डॉ. अमिनेष शर्मा भाजपा के जिला मंत्री अवध बघेल, एवं विकास शर्मा जी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा देवेंद्र शर्मा को माला व पटका पहना कर अभिनंदन किया। प्रदेश महासचिव अरविंद पंडित ने बताया कि मोबाइल प्याऊ के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर राहगीर एवं अलीगढ़ के नागरिकों को शीतल जल की नि:शुल्क सेवा दी जाएगी साथ ही हमारा संगठन सामाजिक कार्य जनहित के लिए किए जाने वाले पूर्ण कार्यों के लिए सदैव ही संकल्पित है कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री वेद प्रकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा ,संजीव त्यागी, विजेंद्र शर्मा ,विनोद शर्मा, दिव्यांशु पंडित ,प्रत्यूष पंडित, प्रशांत शर्मा ,प्रदीप गौड़ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *