सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विशाख जी. और विंग कमाण्डर जितेन्द्र कुमार चौहान ने सैनिकों के योगदान को स्मरण किया। इस दिन को मनाने के लिए जिलाधिकारी ने सैनिकों के कल्याणार्थ अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर,अलीगढ मण्डल आयुक्त चैत्रा वी. और जिलाधिकारी ने प्रतीक झण्डे लगाकर इस पावन पर्व की शुरुआत की। साथ ही, स्मारिका का विमोचन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, यातायात विभाग, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों ने भी प्रतीक झण्डे लगाकर इस अवसर को हर्षोउल्लास से मनाया। सभी अधिकारियों ने स्वैच्छिक दान भी किया।