आजादी की 76 वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने के लिए सरकार की ओर से चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ एवं ’’हर घर तिरंगा’’ अभियान में केंद्र सरकार के डाक विभाग की भी भागीदारी रहेगी। हर घर तिरंगा योजना के तहत 25 रुपये में डाक विभाग झंडा उपलब्ध कराएगा। आपको बता दें कि सहायक डाक अधीक्षक हरिमोहन सिंह एवं प्रदीप कुमार शर्मा ने अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह से मिलकर उन्हें झंडा भेंट करके अभियान की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग की ओर से 10000 झंडे उपलब्ध कराए गए हैं। इन्हें प्रधान डाकघर के साथ ही अन्य 482 डाकघरों में भी भेजा जाएगा। जहां से लोग 25 रुपए में झंडा खरीद कर अपने स्कूल, कॉलेज, समाजसेवी संस्थाएं, विभिन्न संगठन तथा अन्य व्यक्ति भी डाकघर से जाकर झंडा ले सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इस झंडे को बताए गए स्थान पर भेजे जाने की व्यवस्था भी डाक विभाग की ओर से की जाएगी। जिलाधिकारी को झंडा प्रदान करने के उपरांत उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट को भी झंडा प्रदान करते हुए अभियान की शुरुआत की।