Spread the love स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पीएम स्वानिधि की कार्य योजना को अमली जामा पहनाने के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण किया जा रहा है। रोड किनारे ये वेंडिंग जोन बनाने का उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है जो किसी न किसी रूप में हाथ के दस्तकार हैं और अपने हाथों से अपना जीवन यापन कर परिवार का भरण पोषण करना चाहते हैं। इसी योजना के अन्तर्गत वेंडिंग जोन सासनी गेट स्थित चिरंजी लाल स्कूल के मैदान के बाहर भी बनने हैं। लेकिन यहां घुमत्तू जाति के परिवारों ने झोपड़ी डाल कर अपने परिवार बसा लिए हैं और लोहे से बना कर ओजार आदि बेचते हैं। शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह ने यहां का सर्वे किया साथ ही यहां बसे परिवारों को 4 दिन में जगह खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। कुछ महिलाओं ने विरोध किया तो उनको समझा दिया की जगह खाली करो अन्यथा बल पूर्वक खाली कराया जायेगा। यहां बसे लोग जगह खाली करने को तैयार हैं लेकिन रोजगार के लिए जगह की मांग कर रहे हैं। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद योगेंद्र सिंह भी आ गए उन्होंने भी सभी को समझाया की जगह खाली कर दें। Post navigation गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी कल्याण सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि एडीए ने मोहित नागर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित