
श्री गंगा सेवा समिति (अलीगढ) ने संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और राष्ट्रीय महामंत्री ई. राम कुमार शर्मा के नेतृत्व में अलीगढ से सटे सांकरा घाट को विकसित करने और घाट को पक्का करने के लिए कलक्ट्रेट पर उप जिलाधिकारी पवन यादव सीएम के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाश अग्रवाल एडवोकेट एवं कोषाध्यक्ष सेवा राम शर्मा ने बातया की श्रावण मास में कावड़ियों के साथ सांकरा घाट पर कई दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है तथा महिलाओं के वस्त्र बदलने आदि की भी कोई व्यवस्था नहीं है। साथ ही उप प्रबंधक आभा वार्ष्णेय और संस्थापक किरन कुमार झा ने कहा की वहां कोई स्थाई शमशान गृह भी नहीं बना हुआ । जिसकी मांग वहां के स्थानीय लोग भी उठाते आ रहें है। संस्था के संस्थापक किरन कुमार झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाश अग्रवाल एडवोकेट, ई. राम कुमार शर्मा, सेवाराम शर्मा, रजनी गुप्ता, नीलेश उपाध्याय, गिर्राज शर्मा, आभा वार्ष्णेय,धर्मेंद्र स्वामी, राम कुमार रस्सी, सुरेश चंद्र कुंतल आदि मौजूद रहें ।