वार्ष्णेय युवा संगठन (रजि) के तत्वाधान में धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित 14-14 ओवर के मैच में 11वें दिन साईं चैलेंजर्स और शूरवीर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर शूरवीर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साईं चैलेंजर्स की ओर से चित्रांश ने 35 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, जबकि अंकित ने 43 रनों का योगदान दिया। टीम ने 14 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। शूरवीर के लिए रूपम ने 2 और दिवाकर, अमित बालाजी, शोहीत व अमित वार्ष्णेय ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शूरवीर की टीम तन्मय की कसी हुई गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई। दिवाकर (43) और अमित बालाजी (40) के योगदान के बावजूद टीम 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। साईं चैलेंजर्स की ओर से तन्मय वार्ष्णेय ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। साईं चैलेंजर्स ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच चित्रांश वार्ष्णेय और इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द डे दिवाकर को चुना गया। इससे पहले श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक राधेलाल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संरक्षक उमेश सरकौड़ा, मार्गदर्शक अनुपम सज्जू, अध्यक्ष राहुल स्क्रैप, कोषाध्यक्ष संदीप धी, कमल बाबा, अभिषेक जॉर्डन, मनीष नीलगिरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।