सरसोल जी.टी रोड स्थित सिद्ध पीठ साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम भव्य रुप से संपन्न हुआ। यहां पर शाम को बाबा की पालकी धूमधाम से निकली जिसमें भक्तजनों ने भाग लिया। इस दौरान साईनाथ महाराज की जय जय कार की गई और साईं बाबा के भक्तगण ढोल ताशे की आवाजों के साथ बाबा की पालकी में चल रहे थे। इसके बाद भव्य भजन संध्या दिल्ली के घनश्याम बाबरा द्वारा प्रस्तुत की गई। यहां पर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ औऱ इसके बाद सुंदर सुंदर भजनों पर भक्तगण नाचने को मजबूर हो गए। इस कार्यक्रम में भक्तगण देर रात तक आते रहे बाबा के दर्शन करने के लिए और बाबा का आशीर्वाद पाते रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल, सचिव राजकुमार गुप्ता, कार्यकारी सचिव प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, राकेश बत्रा, राजा राजानी, हरपाल अरोरा, दर्शी अरोरा, उदित प्रकाश, विदित अग्रवाल, विनायक अग्रवाल औऱ विष्णु कुमार बंटी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।