सिद्धपीठ श्री साई नवदुर्गा मंदिर पर 20वें तीन दिवसीय साई परिक्रमा महोत्सव में बसंत पंचमी पर भक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। परिक्रमा के दूसरे दिन महिला, पुरुष और बच्चों की बड़ी संख्या देख आयोजन समिति ने सुरक्षा और सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया। मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल और सचिव राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि भव्य बसंती फूल बंगले से सजे मंदिर प्रांगण में भक्तों की सुविधा के लिए सुरक्षा, मेडिकल कैंप, चाय कैंप और निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। परिक्रमा सोमवार की मध्य रात्रि तक जारी रहेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्य रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल अन्नू, गिरीश गोविल और अन्य सेवक भक्तों की सेवा में जुटे रहे।