Spread the love उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र अलीगढ़ की बैठक होटल लां इम्परिंयो होली चौक मसूदाबाद पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की तथा संचालन जिला महामंत्री शिवकुमार पाठक ने किया। बैठक में 7 अगस्त को बुलंदशहर में होने वाली प्रांतीय सभा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि प्रांतीय सभा में अलीगढ़ जनपद से भारी तादाद में पदाधिकारी भाग लेंगे तथा अलीगढ़ की विभिन्न समस्याओं को मंच पर रखकर आंदोलन करने की रूपरेखा भी तैयार करेगें। प्रदीप गंगा ने कहा व्यापारियों को सबसे ज्यादा परेशानी जीएसटी अधिकारियों से हो रही है। जीएसटी विभाग द्वारा विभिन्न चौराहों पर अपने एजेंट लगा रखे हैं। वह गाडियां रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। योगी सरकार में व्यापारियों का सरेआम शोषण, उत्पीड़न हो रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी भी सैम्पलिंग भरने का भय दिखाकर अवैध रूप से वसूली कर रहें हैं। बैठक में जिला महामंत्री सजींव अग्रवाल, युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यश कुमार बाबा, अनिल बंसल, सन्तोष डिब्बा,यतीश वार्ष्णेय, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, सन्तोष वार्ष्णेय, उमेश गौड़, शंकर लाल वार्ष्णेय, रविन्द्र जैन, पप्पू माहौर, मुन्ना बंसल,आरके सिंह, मुकेश गुप्ता आदि मौजूद थे। Post navigation मंदबुद्धि युवक का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कोल का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न