बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिक्षकों की छठवीं बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महात्मा ज्योत्बाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएसए शैलेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बाल खेलकर किया।जिसमे भरथना ने 6 विकेट से जीत हासिल की।सैफई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सैफई की टीम 15 ओवर खेलकर 71 रन बनाकर आल आउट हो गई।सैफई की तरफ से गौरव ने 12 रन,राजपाल ने 11 रन,आलोक ने 8 रन बनाए।प्रवीण कुमार ने 3 विकेट, जयकरन व स्वरूप सिंह ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में उतरी भरथना की टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।भरथना की तरफ से जयकरन ने नाबाद 31 रन व सुधांशु ने 10 रन बनाए, राजपाल ने 2 विकेट,प्रीतम व गजेंद्र ने 1_1 विकेट लिया।टूर्नामेंट के संयोजक जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। लल्लन व हर्ष ने अंपायरिंग और अर्पित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।इस मौके पर अहसान अहमद मुन्ना, सहसंयोजक योगेंद्र चौधरी,अर्चना चौधरी,राजेश जादौन,संजीव यादव,अवधेश सिंह राठौर,अजय यादव,शोएब आलम,अजयपाल यादव,अमित यादव,नृपेंद्र चतुर्वेदी,वेदप्रकाश,प्रदीप कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे.