मथुरा रोड स्थित केशव सेवा धाम में डॉक्टर आशीष दत्त ने अपने बच्चे का जन्म दिवस बेहद सादगी के साथ रोबिन हुड आर्मी की टीम के सहयोग से मनाया। इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए बच्चों और विभाग प्रचारक गोविंद जी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बच्चे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
प्रगति दत्त ने बच्चों के साथ भोजन कर उन्हें उपहार वितरित किए और खुशी जाहिर करते हुए नई पीढ़ी को इस पहल से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में रोबिन हुड आर्मी के सिटी रिप्रेजेंटेटिव बिट्टू भईया सहित गौरव शर्मा, तक्ष, शेखर गुप्ता, अखिल भारद्वाज, प्रगति दत्त, दीपांशु समेत कई लोग उपस्थित रहे।
