Spread the love

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कोल्ड स्टोरेज स्वामियों, प्रबन्धकों, किसानों एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आलू भण्डारण दर निर्धारित करने के सम्बन्ध में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिला उद्यान अधिकारी डा धीरेन्द्र सिंह ने मण्डल के सभी जनपदों एवं पड़ौसी जनपद बुलन्दशहर के भण्डारण प्रभार को सदन में रखा।
चौ0 गुलवीर सिंह, हरपाल सिंह, एवं भानुप्रताप सिंह, भोलू प्रधान एवं अन्य आलू किसानों ने मांग की कि जनपद में आलू खरीद केन्द्र खोला जाए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगरा, मथुरा में आलू भण्डारण शुल्क यहां से कम है और आलू रखे व निकाले जाने के दौरान दी जाने वाली राशि को भी भण्डारण शुल्क में जोड़ा जाए। शीत गृह स्वामियों की ओर से अध्यक्ष गिर्राज माहेश्वरी ने जिलाधिकारी से कहा कि किसान हित के साथ ही शीत गृह स्वामियों की समस्याओं, खर्चों को ध्यान में रख कदम उठाया जाए। उन्होंने कई प्रकार के विवादों से बचने के लिए शीत गृह स्वामियों द्वारा किसानों का आलू खरीदने व बेचने की प्रक्रिया को बन्द करने का आग्रह किया।गत वर्ष सादा आलू 240 रूपये प्रति कुंतल और सुगर फ्री आलू 280 रूपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था। इस वर्ष शीत गृह स्वामियों द्वारा सादा आलू 270 एवं सुगर फ्री आलू 300 रूपये प्रति कंुतल की मांग की जा रही है, जो किसान हित में उचित नहीं है। तुलनात्मक अध्ययन करने एवं दोनों तरफ के विचारों को सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्णय देते हुए कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष प्रत्येक वस्तु की दर में बढ़ोत्तरी हुई है, उन्होंने सादा आलू का 250 रूपये प्रति कुंतल एवं सुगर फ्री आलू का 285 रूपये भण्डारण शुल्क निर्धारित किया, जिसका कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *