Spread the love महानगर में सारथी आपका साथी संस्था द्वारा शुक्रवार को सारथी अन्न रथ के संचालन का बस स्टैंड के पास मंदिर पर शुभारंभ किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था का उद्देश्य है कि रोजाना 250 से 300 लोगों को प्रतिदिन दोपहर का भोजन उपलब्ध कराना है। संस्था जल्द ही इस योजना में मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराकर उसे लांच करेगी। जिसमें लोग इस पुण्यकार्य में अपना सहयोग कर सकें। पहले दिन भोजन की व्यवस्था शोभित अग्रवाल ने अपने दिवंगत भाई की याद में उनके जन्मदिन पर की। संस्था के चेयरमैन सौरभ बालजीवन ने बताया कि संस्था अपने इस कार्य का जल्द ही विस्तार करेगी। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर लोकेश अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अध्यक्ष ऋषभ गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रखर आदि मौजूद रहे। Post navigation श्रावम मास के दौरान मंदिर में लगाया सवामनि भोग आस्था परिवार द्वारा कल से अलीगढ़ में होगा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन