रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल के असिस्टेंट गवर्नर अनुराग गुप्ता ने सारसौल स्थित बालजीवन घुट्टी की फ़ैक्टरी में आयुर्वेदिक पौधों के लिए समर्पित आयुष वन का उद्घाटन करते हुए पौधा लगाया। इस खास मौके पर आयुष वन विकसित करने के लिए सभी हितधारकों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ रॉयल के फाउंडर चार्टर प्रेसिडेंट नीरज ने भारत में औषधीय पौधों के महत्व और उनसे मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। क्लब के प्रेसिडेंट निखिल ने परम्परागत भारतीय चिकित्सा पद्धति की क्षमता को हकीकत में बदलने और आयुष मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, आयुष अब वैश्विक स्तर तक अपनी पहुंच बना चुका है। सौरभ बालजीवन ने कहा कि आयुष औषधियों के फायदे आमजन तक पहुंचे इसके लिए हरसंभव प्रयास करे जाएँगे आयुर्वेदिक, यूनानी व होम्योपैथी दवाओं के इस्तेमाल में प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। हर आयु वर्ग के लोग इसका सेवन कर सकते हैं। इसमें जड़ी बूटि सहित अन्य प्राकृतिक चीजों से उत्पाद, दवा और रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ तैयार किए जाते हैं। इनके इस्तेमाल से जीवन सुखी, तनाव मुक्त और रोग मुक्त बनता है। कार्यक्रम में अंकुर,अभिषेक, मोहित, आशीष, शलभ, पुलकित, अमित केला, जतिन, अंकित, सौरभ, गणेश विशाल, योगेश, नितिन, प्रदीप, मिशिका, प्रियांशु, टिया शिवम, विनोद पंडित, सहित बड़ी संख्या में नागरिक व वन पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।