Spread the love

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सारस्वत समाज ( रजि: )अलीगढ़ के अध्यक्ष हरस्वरूप सारस्वत की अध्यक्षता में सारस्वत भवन, निकट वैशाली पुरम, सारसौल, अलीगढ़ में कंबल वितरण एवं खिचड़ी भोज व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें दूसरे जिलों से आए सारस्वत समाज के गणमान्य विशिष्ट अतिथि गिरीश सारस्वत अध्यक्ष, सारस्वत समाज , गाजियाबाद एवं उनके सहयोगी कोषाध्यक्ष देवी चरन सारस्वत सपत्नीक असिये।धर्मेंद्र सारस्वत रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता, पावर कारपोरेशन (नोएडा), एडवोकेट नीरज शर्मा, चेयरमैन बारकौसिल सुप्रीम कोर्ट,ओम प्रकाश सारस्वत , गंगा प्रसाद सारस्वत, मथुरा, बिहारी लाल शास्त्री,अध्यक्ष, सारस्वत समाज वृन्दावन, रामेश्वर सारस्वत (हाथरस), प्रमोद सारस्वत,हाथरस, सुरेश सारस्वत (हाथरस), दिनेश सारस्वत, संजय सारस्वत , (हाथरस) से आये अतिथियों का स्वागत, स्मृति चिन्ह भेंट करके शाल ओढाकर सम्मानित किया गया है समारोह की अध्यक्षता डा विवेक सारस्वत महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ ने की तथा सभा का संचालन पीयूष सारस्वत द्वारा किया गया सहयोग वेद प्रकाश सारस्वत कार्यकारणी सदस्य एवं कम्बल वितरण का कार्य विशिष्ट अतिथियौ द्वारा किया गया, कम्बल वितरण में प्रमोद सारस्वत, नगला मुरारी एवं किशन सारस्वत ग्राम चितावर, सादाबाद के सौजन्य एव विशेष सहयोग से सम्पन्न कराया गया है समारोह की शोभा बढाने के लिए सारस्वत समाज अलीगढ़ के विशिष्ट सम्मानित सदस्य गिरवर शर्मा, संजय शर्मा (राजा), राधे लाल शर्मा, प्रेम शंकर सारस्वत धौरापालन,जे सी शर्मा, राकेश सारस्वत, जगदीश सारस्वत पूर्व अध्यक्ष अलीगढ़ बार एसोसिएशन, योगेन्द्र सारस्वत एडवोकेट, केशव देव सारस्वत, अजय कुमार शर्मा एडवोकेट, रवि सारस्वत एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *